रामपुरा फूल जिला बठिंडा (पंजाब) का एक महत्वपूर्ण शहर है जिसे रक्तदानियो एवम् शिव भक्तों की नगरी होने का गौरव प्राप्त है। बड़ी संख्या में शिव भक्त हर साल सावन एवम फागुन मास में हरिद्वार धाम एवम गौमुख धाम से पवित्र गंगा जल कांवड यात्रा के रूप मे रामपुरा फूल लेकर आते हैं एवम अपने आराध्य भगवान शंकर जी का जलाभिषेक करते हैं।
(27 फ़रवरी 2014) 7 साल पहले रामपुरा फूल के तीन शिव भक्त कांवडियो की एक दर्दनाक हादसे में मौत के बाद समूह कांवड संघ अस्तित्व में आया और शहर के सारे कांवड संघ एक झंडे के नीचे इक्ट्ठे हो गए। तीन शिव भक्तों की धर्म के मार्ग पर उनकी शहादत के चलते तत्कालीन सरकार से आश्रितों को न्याय एवम मदद दिलाई गई।
शिव भक्ति के साथ साथ मानव सेवा को अपना ध्येय मानने वाले इस तरह संतुष्ट नहीं थे। मानव सेवा को तत्पर एवम रक्तदानियों की नगरी के शिव भक्त भला रक्तदान में पीछे कैसे रह सकते थे।
इसी सोच को लेकर समूह कांवड संघ की और से समूह कांवड संघ ऐमरजैंसी ब्लड सेवा(S.K.S. Emergency Blood Sewa) का गठन किया गया। इलाके के किसी भी मरीज को खून की जरूरत होने पर S.K.S. के स्वयंसेवक बिना देरी किए पहुंच जाते हैं एवं पिछले कई सालो में 500 से जायदा यूनिट रक्त दान कर चुके हैं। हमारे स्वयंसेवकों का प्रण है कि खून कमी से कोई जान ना जाए।
रक्तदान के क्षेत्र में हमारी उल्लेखनीय सेवाओं के साथ पिछले साल covid19 समय में हमारे स्वयंसेवकों द्वारा अपनी जान की परवाह किए बगैर मानवता को समर्पित हो कार्य किया गया। राशन वितरण, लंगर सेवा, घर घर मेडिसिन सप्लाई, मास्क वितरण, शहर की सेनिटाईजेशन आदि कार्य बाखूबी निबाये गए।समय समय पर नगर प्रशासन,राजनीतिक दलों,सामाजिक संस्थाओं एवम सेहत विभाग पंजाब सरकार द्वारा S.K.S. Emergency Blood Sewa को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
एक छोटी सी कोशिश के साथ शुरू हुआ यह सफर आज कारवां बन चुका हैं रामपुरा फूल में इस संस्था के साथ बड़ी संख्या में रक्तदानी रजिस्टर्ड हैं ,जो एक फोन कॉल पर रक्त दान को तत्पर रहते हैं। S.K.S. की विभिन्न शहरो में शाखाएं रक्तदान की सेवा निभा रही हैं। भगवान शंकर जी की कृपा और आप सबके सहयोग से S.K.S. का सारे पंजाब और उत्तर भारत तक विस्तार किया जाएगा।